Page Loader
सेवानिवृत्त IPS ने दी पहलवानों को गोली मारने की धमकी, बजरंग पूनिया ने पूछा- कहां आएं
सेवानिवृत्त IPS ने कही पहलवानों को गोली मारने की बात (तस्वीर: ट्विटर/@bajrangpunia)

सेवानिवृत्त IPS ने दी पहलवानों को गोली मारने की धमकी, बजरंग पूनिया ने पूछा- कहां आएं

लेखन गजेंद्र
May 29, 2023
12:11 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ हुई बर्बरता पर सेवानिवृत्त IPS अधिकारी एनसी अस्थाना ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को गोली मारने की बात कही। उन्होंने ट्वीट किया, 'जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, मगर तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। धारा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिए पढ़ा-लिखा होना आवश्यक है।'

ट्वीट

पूनिया ने कहा- बताइए कहां आना है

IPS ने आगे लिखा, 'फिर मिलेंगे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर!' इस पर ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने ट्वीट किया, 'ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खाने। कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पे खाएंगे गोली। यह ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यह भी सही।' बता दें, अस्थाना केरल के पुलिस प्रमुख रह चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

पूर्व अधिकारी के ट्वीट पर पूनिया का जवाब