महंगाई दर मई में 4.25 प्रतिशत रही, 2 साल में सबसे कम
महंगाई के मामले में राहत भरी खबर है और मई में खुदरा महंगाई दर 25 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। मई में महंगाई दर 4.25 प्रतिशत रही। यह जानकारी सरकार की ओर से सोमवार को जारी मई महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में सामने आई है। इससे पहले अप्रैल में यह महंगाई दर 4.60 प्रतिशत थी। ग्रामीण महंगाई दर 4.68 प्रतिशत से घटकर 4.17 प्रतिशत पर पहुंच गई है, वहीं शहरी महंगाई दर 4.27 प्रतिशत रही।
महंगाई RBI के लक्ष्य के अंदर
CNBC आवाज के मुताबिक, CPI आधारित महंगाई लगातार तीसरे महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लक्ष्य 2-6 प्रतिशत के भीतर रही, जो अच्छी खबर है। उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFPI) भी मई में 2.91 प्रतिशत पर आ गया, अप्रैल महीने में 3.84 प्रतिशत था। मई में सब्जियों की महंगाई दर में भी 8.1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके अलावा पेय का महंगाई स्तर 3.29 प्रतिशत और ईंधन का महंगाई स्तर 4.64 प्रतिशत रहा।