इमरान के भाषण के बाद कश्मीर के कई इलाकों में दूसरे दिन भी जारी रहे प्रतिबंध
क्या है खबर?
राजधानी श्रीनगर समेत जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन प्रतिबंध जारी रहे।
शनिवार सुबह से ही पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में प्रतिबंध लगाने की सूचना दे दी और लोगों को शांति-व्यवस्था बनाए रखने को कहा।
गौरतलब है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त होने के बाद से श्रीनगर समेत राज्य के बड़े हिस्से में धारा 144 लागू है।
आइये, यह खबर विस्तार से जानते हैं।
प्रतिबंध
फिर से क्यों लगाए गए प्रतिबंध?
श्रीनगर समेत दूसरे इलाकों में ये प्रतिबंध शुक्रवार शाम को संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान के भाषण के बाद लगाए गए। अपने भाषण में इमरान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान के भाषण के बाद कुछ लोग श्रीनगर में इकट्ठे हुए और नारेबाजी की।
बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने फिर से प्रतिबंध लागू कर दिए। पुलिस ने कई इलाकों में दुकानें भी नहीं खुलने दी।
जानकारी
अनंतनाग और अवंतिपुरा में भी लगे प्रतिबंध
श्रीनगर में कई स्थानों पर पुलिस ने नाकेबंदी की औऱ कई सड़कों को बंद कर दिया। श्रीनगर के अलावा अवंतिपुरा और अनंतनाग में भी प्रतिबंध लगाए गए, लेकिन शाम होते-होते इनमें थोड़ी छूट दी गई।
भाषण
इमरान ने संयुक्त राष्ट्र में क्या कहा?
इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने 50 मिनट के भाषण में कहा था कि भारत ने 5 अगस्त को UN के 11 रिजॉल्यूशन के खिलाफ जाकर कश्मीर से गैरकानूनी तरीके से अनुच्छेद 370 हटा लिया।
खून-खराबे का डर दिखाते हुए उन्होंने कहा, "घमंड ने मोदी को अंधा कर दिया है। कर्फ्यू उठ जाएगा तो क्या होगा। कर्फ्यू उठने के बाद कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी, लोग बाहर आएंगे। क्या मोदी ने सोचा कि तब क्या होगा?"
प्रतिक्रिया
भारत ने आरोपों का दिया जवाब
इमरान के आरोपों को जवाब में भारत ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया का एकमात्र देश है जो वैश्विक आतंकवादियों को पेंशन देता है।
विदेश मंत्रालय की सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा, "पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल किया। इमरान का भाषण भड़काऊ और उनकी बोली हर बात झूठ है। उनका भाषण नफरत से भरा था।"
मैत्रा ने कहा कि इमरान खान परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी देकर एक छोटे नेता की तरह व्यवहार कर रहे हैं।