
गाजियाबाद: जन्मदिन पार्टी में गई युवती की रिश्तेदारों ने की हत्या, गाने बजाकर दबाई चीखें
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 23 वर्षीय समीना की चोरी के शक में उसके रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवती को 2 दिन तक घर में बंधक बनाकर प्रताड़ित किया गया।
पुलिस के मुताबिक, क्रासिंग रिपब्लिक थाना के सिद्धार्थ विहार इलाके में समीना अपनी बहन की जेठानी हिना के यहां जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आई थी।
पार्टी के दौरान हिना के घर से 5 लाख रुपये के जेवर गायब हो गए, जिसका शक समीना पर गया।
शक
समीना को घर पर ही रोककर बंधक बनाया गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना और उसके पति रमेश ने समीना को घर पर ही रोक लिया और सभी मेहमानों को जाने दिया। इसके बाद उन्होंने समीना को बंधक बना लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चोरी की बात कबूलवाने के लिए समीना को ब्लेड से कई जगह घाव दिए और डंडों से पिटाई की। इस दौरान पीड़िता की चीखों को बाहर जाने से रोकने के लिए उन्होंने तेज आवाज में संगीत बजाया।
हत्या
2 दिन तक संगीत बजने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को खबर
पुलिस के मुताबिक, प्रताड़ना की वजह से समीना की मौत हो गई और आरोपी घर पर संगीत बजता छोड़कर फरार हो गए। जब पड़ोसियों ने लगातार 2 दिन तक तेज संगीत की आवाज सुनी तो शक हुआ और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर समीना की बहन भी मौजूद थी, जिसने उनको घटनाक्रम से अवगत कराया। फरार आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।