केरल: दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण का मामला सामने आया, दूषित पानी में रहने वाला अमीबा बना कारण
क्या है खबर?
केरल के तटीय जिले अलप्पुझा में दुर्लफ मस्तिष्क संक्रमण का एक मामला सामने आया है। इसका कारण दूषित पानी में रहने वाले मुक्त-जीव अमीबा को बताया जा रहा है।
NDTV के मुताबिक, शुक्रवार को सरकार की ओर से बताया गया कि पनावली के 15 वर्षीय किशोर को अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस नामक बीमारी से संक्रमित पाया गया है।
सरकार की ओर से मरीज के संबंध में और अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मरीज का इलाज चल रहा है।
संक्रमण
2017 में भी अलप्पुझा में सामने आया था मामला
रिपोर्ट् के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह बीमारी अलप्पुझा के नगर पालिका क्षेत्र में 2017 में भी सामने आ चुकी है।
डॉक्टरों के मुताबिक, इस संक्रमण में मानव मस्तिष्क मुक्त-जीव, गैर-परजीवी अमीबा बैक्टीरिया के नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करने पर संक्रमित हो जाता है।
डॉक्टरों ने लोगों को दूषित पानी से नहाने और उसका सेवन करने से मना किया है। संक्रमण के मुख्य लक्षण बुखार, उल्टी, दौरे और सिरदर्द है।