राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति कोविंद ने दिया पांच लाख रुपये का चंदा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपये का पहला चंदा दिया। राष्ट्रपति कोविंद ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को यह चंदा दिया है। सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और उसके प्रबंधन के लिए इस ट्रस्ट का गठन किया है। राष्ट्रपति कोविंद ने मंदिर के लिए कुल 5,01,000 रुपये का चंदा दिया है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने की थी राष्ट्रपति से मुलाकात
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी समेत दूसरे पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंदिर निर्माण के लिए चंदे की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिले थे। आलोक कुमार ने बताया, "राष्ट्रपति देश के प्रथम नागरिक हैं। हम लोग इस अभियान की शुरूआत के लिए उनके पास गए। उन्होंने इसके लिए 5,01,000 रुपए का दान दिया और इस मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।"
मंदिर के लिए चंदा जुटाने का काम हुआ शुरू
राष्ट्रपति से चंदा मिलने के साथ ही देश में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत पांच लाख से अधिक गांवों के 12 करोड़ से ज्यादा परिवारों के साथ चंदा मांगा जाएगा। जानकारी के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद के सदस्य 15 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रित करेंगे। चंदे के लिए 10, 100, 1,000 और 2,000 रुपये के कूपन होंगे।
मंदिर परिसर के निर्माण पर आएगा 1,100 करोड़ का खर्च
ट्रस्ट का कहना है कि अयोध्या में पूरे मंदिर परिसर के निर्माण पर लगभग 1,100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें से लगभग 300-400 करोड़ सिर्फ मंदिर के निर्माण पर खर्च होंगे। इसके लिए देशभर में चंदा जुटाया जा रहा है।
शिवराज सिंह चौहान ने दिए एक लाख रुपये
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये का चंदा दिया है। शुक्रवार को उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों को एक लाख रुपये का चेक सौंपा। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस काम के लिए एक रुपये, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 लाख रुपये, मोरारी बापू ने 11 करोड़ रुपये और शिवसेना ने एक करोड़ रुपये के दान का ऐलान किया है।
पटना में सुशील मोदी ने मांगा चंदा
बिहार की राजधानी पटना में भी मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने के अभियान की शुरुआत हो चुकी है। अभियान की शुरुआत पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय और नंद किशोर यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सुशील मोदी ने खुद अन्य लोगों के साथ जाकर कई परिवारों से चंदा इकट्ठा किया था। उन्होंने ट्विटर पर इसकी फोटो भी शेयर की है।