रक्षा मंत्री राजनाथ ने अमेरिका को चेताया, हथियारों के मामले में पाकिस्तान पर भरोसा न करें
क्या है खबर?
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन को आगाह करते हुए हथियारों के मामले में पाकिस्तान पर भरोसा न करने की बात कही। अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टिन 2 दिवसीय भारत दौरे पर हैं।
सोमवार को द्विपक्षीय बैठक के दौरान सिंह ने चिंता जताते हुए कहा कि हथियारों के मामले में पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि वह हथियार और तकनीक का दुरुपयोग कर सकता है, जिससे क्षेत्रीय अस्थिरता आ सकती है।
आगाह
भारत के पड़ोसियों से जुड़ी चिंताओं पर भी हुई चर्चा
इंडिया टुडे के मुताबिक, भारत और अमेरिका के बीच हिंद-प्रशांत समेत क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। भारत के पड़ोसियों से जुड़ी चिंताओं को भी बैठक में रखा गया। इसके अलावा चीन को लेकर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की स्थिति पर चर्चा हुई।
ऑस्टिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम एक-दूसरे के साथ संवाद कर किसी भी घटना को नियंत्रण से बाहर होने से रोकते हैं।"
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी मौजूद रहे।