
राजनाथ सिंह की तुलसी गबार्ड से मुलाकात, खालिस्तानी समूह SFJ पर कार्रवाई का अनुरोध किया
क्या है खबर?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के दौरे पर आईं अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की।
इस दौरान रक्षा मंत्री ने प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया और चिंता व्यक्त की।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सिंह ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की अध्यक्षता वाले इस गैर-कानूनी संगठन SFJ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
गबार्ड ने सिंह को आश्वासन दिया है।
मांग
SFJ का अमेरिका से क्या है कनेक्शन?
राजनाथ सिंह ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक गबार्ड के सामने यह मुद्दा तब उठाया है, जब अमेरिका खुद पन्नू की हत्या की कोशिश के मामले में भारत के एक नागरिक पर मुकदमा चला रही है।
बता दें कि पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है।
पहचान
कौन हैं पन्नू?
पन्नू अमृतसर के खानकोट गांव का है। वह पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर विदेश चला गया। वह भारत में आतंकवाद के आरोपों में वांछित है।
पन्नू विदेश में रहकर खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देता है, भारत के खिलाफ ऑनलाइन अभियान चलाकर बम धमाकों और दंगों की धमकियां देता है।
केंद्र सरकार ने 2020 में उसे गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया है।
उसने पाकिस्तानी ISI की मदद से SFJ संगठन का गठन किया था।