राजनाथ सिंह ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को क्यों कहा? बताया कारण
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संयुक्त कमांडरों के 2 दिवसीय सम्मेलन में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। शुक्रवार को सिंह जब खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया और बयान के पीछे का कारण पूछा। इस पर सिंह ने जवाब दिया कि भारत दुनिया का अकेला देश है, जिसने वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है। भारत शांति का पुजारी है और रहेगा।
आगे क्या बोले राजनाथ सिंह?
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, "आज जैसी वैश्विक परिस्थितियां हैं, उन्हें देखते हुए मैंने सैन्य कमांडर्स को कहा था कि विश्व में और भारत में भी शांति की स्थापना के लिए सदैव हमें युद्ध के लिए तत्पर रहना चाहिए, ताकि शांति भंग न हो।" बता दें, लखनऊ में 5-6 सितंबर को प्रथम संयुक्त कमांडर सम्मेलन हुआ, जिसमें तीनों सेना के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सिंह ने सभी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा था।