ममता बनाम मोदी सरकार की लड़ाई का कारण बने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का तबादला
हाल ही में केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के बीच विवादों के केंद्र में रहे कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का तबादला कर दिया गया है। उनके बाद कोलकाता पुलिस की कमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा संभालेंगे। राजीव का तबादला चुनाव आयोग के निर्देश पर हुआ है। वह पिछले 3 साल से पुलिस कमिश्नर के पद पर थे, इसलिए चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार उनका तबादला अनिवार्य था।
अनुज शर्मा होंगे नए कोलकाता पुलिस कमिश्नर
1991 बैच के IPS अधिकारी हैं अनुज शर्मा
राजीव की जगह कोलकाता पुलिस कमिश्नर बनने जा रहे अनुज शर्मा 1991 IPS बैच के अधिकारी है। राज्य सचिवालय के आदेश के अनुसार वह मंगलवार को अपना पद संभालेंगे। वहीं, राजीव का तबादला आपराधिक जांच विभाग (CID) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के पद पर किया गया है। उन्हें मई 2016 में कोलकाता पुलिस कमिश्नर बनाया गया था और जल्द ही उनका 3 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है।
विधानसभा चुनाव के वक्त भी पद से हटाया गया था
चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले राजीव का तबादला होना अनिवार्य था। विधानसभा चुनाव के समय भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने राजीव पर उनके फोन टैप करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान पद से हटाने को कहा था। ममता सरकार ने चुनाव के बाद फिर से उन्हें कोलकाता पुलिस कमिश्नर बना दिया गया था।
ममता बनर्जी के करीबी है राजीव
राजीव को ममता बनर्जी का नजदीकी माना जाता है। हाल ही में शारदा चिटफंड घोटाले के मामले में CBI ने उनके घर छापा मारा था। इसके बाद राज्य और केंद्र के बीच एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और ममता मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गईं थी। उन्होंने भाजपा के खिलाफ विपक्ष को गोलबंद करने की जमकर कोशिश की थी। मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CBI ने राजीव से शिलांग में पूछताछ की थी।