राजस्थान: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन सुरंग ढहने से श्रमिक की मौत, 2 अन्य घायल
राजस्थान के कोटा जिले में शनिवार रात को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक निर्माणाधीन सुरंग में भयानक हादसा हो गया। कार्य के दौरान सुरंग का एक हिस्सा ढह गया, जिससे एक श्रमिक की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बचाव टीम ने घायलों को तत्काल कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी हादसे के कारणों की जांच में जुटे हैं।
कैसे घटित हुआ हादसा?
पुलिस अधीक्षक (कोटा ग्रामीण) सुजीत शंकर ने बताया कि देर रात रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में श्रमिक निर्माणाधीन सुरंग में काम कर रहे थे। उसी दौरान सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इससे वहां काम कर रहे 3 श्रमिक मलबे में दब गए। उन्होंने बताया कि अन्य श्रमिकों ने मलबे से तत्काल तीनों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां एक श्रमिक को मृत घोषित कर दिया और 2 को कोटा रैफर कर दिया।
हादसे के कारणों की जांच में जुटी टीम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक श्रमिक की पहचान शमशेर सिंह (33) के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस दल और NHAI के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अब अधिकारी हादसे के कारणों की जांच में जुटे हैं। बता दें कि इस सुरंग को ध्वनिरोधी बनाया गया है, ताकि वाहनों से निकलने वाला शोर आस-पास के वन्यजीवों को परेशान न करे। यह एक बड़ी परियोजना का हिस्सा है।