Page Loader
राजस्थान को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, प्रधानमंत्री मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी
राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को मिलेगी

राजस्थान को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, प्रधानमंत्री मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी

लेखन गजेंद्र
Apr 12, 2023
11:41 am

क्या है खबर?

राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन की नियमित सेवा की शुरुआत 13 अप्रैल से होगी। इसे अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलाया जाएगा। ट्रेन जयपुर, अलवर और गुरूग्राम में भी रुकेगी। जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इससे जयपुर तक का सफर भी कम समय में तय किया जा सकेगा।

उद्घाटन

कितना होगा किराया?

अभी अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है, जो 6 घंटा 15 मिनट में यह सफर तय करती है। इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा पहले ही सफर पूरा कर लेगी। दिल्ली से अजमेर तक AC चेयर कार के लिए 1,250 और एक्जेक चेयर कार के लिए 2,270 रुपये चुकाने होंगे। दिल्ली से जयपुर तक AC चेयर कार के लिए 1,050 और एक्जेक सीट के लिए 1,845 रुपये देने होंगे।