Page Loader
राजस्थान: पत्नी ने भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या, 18 दिन बाद हुआ खुलासा
बूंदी में महिला ने भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या

राजस्थान: पत्नी ने भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या, 18 दिन बाद हुआ खुलासा

Feb 09, 2025
10:30 am

क्या है खबर?

राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि पत्नी ने वारदात अंजाम देकर उसे आत्महत्या दिखाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घटना के 18 दिन बार मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है।

मामला

कैसे हुई मामले की शुरुआत?

हिंडोली थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि गत 19 जनवरी को ओधंधा गांव में प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुरुआत में इसे आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन चचेरे भाई बबलू ने मामले पर शक जताते हुए उसकी पत्नी रानी और उसके भाई धनराज पर हत्या करने का शक जताया था। थानाप्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात स्वीकार कर ली।

कारण

पत्नी ने क्यों उठाया था यह खौफनाक कदम?

आरोपी महिला रानी ने जिला पुलिस अधीक्षक (SP) राजेंद्र कुमार मीणा को बताया कि उसका पति ओमप्रकाश उस पर काफी समय से किसी अन्य के साथ अवैध संबंध होने का शक करता था। इस शक के कारण वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। महिला ने SP को बताया कि लगातार हो रही इस प्रताड़ना से परेशान होकर उसने ने अपने भाई धनराज के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई थी।

वारदात

आरोपियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?

SP मीणा ने बताया कि वारदात के दिन रानी के भाई धनराज ने ओमप्रकाश के साथ शराब पी। दोनों पास के तालाब में नहाने गए और फिर नशे की हालत में घर लौट आए। घर पहुंचते ही उसने पत्नी से झगड़ा शुरू कर दिया और मारपीट करने लगा। कुछ देर बाद रानी ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी झोंपनी पिटाई की और फिर रस्सी के गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने वह रस्सी भी बरामद कर ली है।