राजस्थान: उदयपुर में छात्र को चाकू मारने के बाद भड़की हिंसा, धारा-144 लगाई
राजस्थान के उदयपुर जिले में शुक्रवार को 10वीं कक्षा के एक छात्र के स्कूल में चाकू मारे जाने की घटना के बाद तनाव फैल गया। इसके बाद घटना से गुस्साए एक समुदाय विशेष के लोगों ने जमकर हंगामा किया और एक गैराज में खड़ी तीन कारों को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर धारा-144 लगा दी।
क्या हुई थी घटना?
पुलिस अधीक्षक (SP) योगेश गोयल ने बताया कि भटियाणी चोहट्टा के सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच में झगड़ा होने पर एक छात्र ने दूसरे की जांघ में चाकू मार दिया। घटना के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सूरजपोल थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है, लेकिन गुस्सा लोगों ने हंगामा कर दिया।
घटना के बाद कैसे भड़की हिंसा?
SP ने बताया कि घटना के बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने आरोपी छात्र के घर को अवैध बताते हुए उसे घ्वस्त करने की मांग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि छात्र की मौत की अफवाह फैलने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई और उसने एक मॉल पर पत्थरबाजी करने के साथ कई दुकानों में भी तोड़फोड़ कर दी। इसी तरह सरदारपुरा में एक गैराज के बाद 3 कारों को आग लगा दी।
पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा
SP गोयल ने बताया कि पुलिस ने बल प्रयोग कर हिंसा कर रही भीड़ को खदेड़ दिया है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इधर, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। ऐहतियात के तौर पर पूरे इलाके में धारा-144 लागू की गई है।