Page Loader
बेरोजगारी: जयपुर हवाई अड्डे पर हेल्पर की 66 भर्ती के लिए 30,000 युवा पहुंचे
सांगानेर जयपुर हवाई अड्डे पर हेल्पर के लिए उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

बेरोजगारी: जयपुर हवाई अड्डे पर हेल्पर की 66 भर्ती के लिए 30,000 युवा पहुंचे

लेखन गजेंद्र
Jul 10, 2024
05:01 pm

क्या है खबर?

देश में बेरोजगारी का हाल कितना बुरा है, इसकी बानगी सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो पर भी दिखी। यह वीडियो राजस्थान के जयपुर का बताया जा रहा है। मनीष नाम के एक्स उपयोगकर्ता ने यह वीडियो साझा किया है, जिसमें युवाओं की भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है। वीडियो में एक युवक बता रहा है, "भारत में बेरोजगारी दर कितनी बढ़ गई है, इसका एक उदाहरण वीडियो में देख सकते हैं।"

बेरोजगारी

30,000 से अधिक युवा पहुंचे साक्षात्कार देने

युवक ने आगे बताया, "सांगानेर जयपुर हवाई अड्डे पर 66 हेल्पर की नौकरी निकाली गई थी, जिसके लिए कम से कम 30,000 युवा लड़के साक्षात्कार देने के लिए आए हैं। ये सिर्फ प्राइवेट कंपनी के माध्यम से है, कोई सरकार की तरफ से नहीं है। फिर ये भीड़ देखिए बेरोजगारों की।" बता दें कि जयपुर हवाई अड्डे पर नौकरी के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं थी। इसमें 10वीं पास युवाओं का सीधे साक्षात्कार होना था।

ट्विटर पोस्ट

जयपुर हवाई अड्डे पर काम करने वालों की भीड़