उदयपुर में चाकूबाजी के बाद हिंसा: प्रशासन ने जल्दबाजी में मकान मालिक के घर चलाया बुलडोजर
राजस्थान के उदयपुर में 2 समुदाय के छात्रों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी के बाद पूरे शहर में हिंसा फैल गई, जिसके बाद प्रशासन ने आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की। इलाके के जिस घर में नाबालिग अपने परिवार के साथ रह रहा था, नगर निगम की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर उस घर को ध्वस्त कर दिया। अब पता चला है कि ध्वस्त किए गए घर में नाबालिग किराए पर रह रहा था।
मकान मालिक ने बताया कि उनको नोटिस तक नहीं दिया गया
जिस घर को नाबालिग आरोपी का घर बताकर तोड़ा गया है उसके मकान मालिक राशिद खान ने बताया कि उन्होंने आरोपी अयान खान के परिवार को 4 साल पहले घर किराए पर दिया था। वह उनके कोई रिश्तेदार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि आयन के पिता टेंपो चालक हैं। राशिद ने बताया कि प्रशासन की ओर से उनको कोई नोटिस नहीं दिया गया, सुबह उनके पास फोन आया था। उन्होंने सवाल उठाया कि किराएदार की सजा उनको क्यों दी गई।
सुनिए, क्या बोले मकान मालिक राशिद खान
क्या है पूरा मामला?
उदयपुर में सूरजपोल थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में 16 अगस्त को 2 समुदाय के छात्रों के बीच मारपीट हुई, जिसके बाद एक छात्र ने दूसरे को चाकू मार दिया। घायल छात्र अस्पताल में भर्ती है। हिंदू संगठनों ने मामले को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की और उग्र प्रदर्शन किया, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। इलाके में इंटरनेट बंद रहा और धारा 144 लागू थी। नाबालिक आरोपी को बाल सुधार गृह और पिता को जेल भेजा गया है।