
राजस्थान: उदयपुर के एकलिंगजी मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर जाने पर प्रतिबंध, मोबाइल पर भी रोक
क्या है खबर?
राजस्थान के उदयपुर में स्थित एकलिंगजी मंदिर में अब छोटे कपड़े पहनकर जाने पर रोक लगा दी गई है। श्रद्धालु अपना मोबाइल भी मंदिर में नहीं ले जा सकते हैं।
मंदिर प्रशासन की ओर से हाल में जारी किए गए दिशानिर्देशों में इसकी जानकारी दी गई है। श्रद्धालुओं को हाफ पैंट, बरमूडा और मिनी स्कर्ट पहनकर आने पर रोक है।
मंदिर प्रबंधन की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह निर्देश मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए है।
निर्देश
पालतू जानवर भी नहीं ला सकेंगे
मंदिर परिसर में धूम्रपान करने, हथियार और पालतू जानवर ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मंदिर में किसी तरह की फोटोग्राफी भी नहीं की जा सकती है।
बता दें कि एकलिंगजी मंदिर उदयपुर से करीब 22 किलोमीटर दूर कैलाशपुरी गांव में स्थित है, जो मेवाड़ के आराध्य के रूप में पूजा जाता है। इसे 1,700 साल पुराना मंदिर कहते हैं।
मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी नए नियमों का बैनर शुक्रवार को परिसर में लगा दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
मंदिर प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देश
प्रदेश के #मंदिरों में पवित्रता को बनाए रखने के लिए मंदिरों में नए नियम लागू किए जा रहे हैं। उदयपुर के एकलिंगजी मंदिर में कपड़ों और #मोबाइल को लेकर नए नियम लागू किए गए हैं#उदयपुर से करीब 22 किलोमीटर दूर कैलाशपुरी गांव में एकलिंग जी मंदिर है. इन्हें मेवाड़ के आराध्य के तौर पर… pic.twitter.com/zeXUvJLEvg
— Sudarshan राजस्थान (@SudarshanewsRJ) December 6, 2024