
राजस्थान: जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप
क्या है खबर?
राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार सुबह कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पुलिस टीम, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया और अस्पतालों में लोगों की आवाजाही को रोक दिया।
धमकी में राजधानी के दो बड़े अस्पताल सीके बिड़ला और मोनीलेक अस्पताल शामिल हैं। दोनों अस्पतालों में भारी पुलिस बल तैनात है।
धमकी
ईमेल से मिली है धमकी
पुलिस के अनुसार, अस्पताल को ईमेल के जरिए धमकी मिली है।
इस ईमेल में लिखा है, "मैने अस्पताल की बिल्डिंग में बम फिट कर दिए हैं। ये बम अस्पतालों के बेड के नीचे और बाथरूम में लगे हैं। अस्पताल में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति मारा जाएगा और अपने शरीर के अंग खो देगा। तुम में से काई भी नहीं बच सकता है। तुम सब खून के तालाब में समा जाओगे। इस नरसंहार के पीछे आतंकवादी चिंग और पंथवादी का हाथ है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ईमेल
VIDEO | Many hospitals in Jaipur, Rajasthan received bomb threats. The hospitals got e-mails at 7 am in the morning. The hospitals which received bomb threats include CK Birla Hospital and Monilek Hospital. The police team and bomb disposal squad reached the hospitals immediately… pic.twitter.com/AjMGvj3mQC
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2024
तलाशी
पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान
पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते अस्पतालों में बम की तलाश कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में 3 घंटे से अधिक का समय लग सकता है। इसी तरह ईमेल भेजने वाले का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने अस्पताल में मौजूद लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
इधर, राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
पुनरावृत्ति
गुरूग्राम के एंबीएंस मॉल को कल मिली थी धमकी
बता दें कि गुरूग्राम के एंबीएंस मॉल को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद तलाशी अभियान में कुछ नहीं मिला।
इसी तरह नवी मुंबई के वाशिम इलाके में एक प्रमुख मॉल को भी ईमेल पर बम की धमकी मिलने के बाद शनिवार को खाली कर दिया गया, जो एक अफवाह निकली।
इससे पहले मई के महीने में दिल्ली और NCR के 250 स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली थी, जो भी अफवाह निकली थी।