Page Loader
राजस्थान: सीकर में निजी बस पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई, 12 यात्रियों की मौत
राजस्थान के सीकर में निजी बस पुलिया से टकराई

राजस्थान: सीकर में निजी बस पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई, 12 यात्रियों की मौत

लेखन गजेंद्र
Oct 29, 2024
06:25 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के सीकर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां के लक्ष्मणगढ़ इलाके में एक निजी बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 12 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 30 लोग घायल हैं। हादसा दोपहर 2 बजे उस समय हुआ, जब बस सालासार से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी। तभी वह अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

हादसा

बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ

घटना के बाद का वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें दिख रहा है कि बस का अगला हिस्सा पुलिया से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने बताया कि कुल 7 लोगों की मौके पर मौत हुई थी, जबकि 37 लोग अस्पताल लाए गए, जिनमें 2 मृत घोषित किए गए और 3 ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक जताया है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़