राजस्थान: कोटा में 5 साल की मासूम छात्रा का शिक्षक ने तोड़ा हाथ, गिरफ्तार
राजस्थान के कोटा जिले में रविवार को एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक को 5 साल मासूम छात्रा से साथ मारपीट और उसका हाथ तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कैथून थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में कोटा ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक (CO) गजेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी शिक्षक को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।
24 फरवरी की है घटना
यह घटना कैथून थाना क्षेत्र के खेड़ा रसूलपुर गांव की है। यहां सरकारी माध्यमिक विद्यालय की कक्षा एक की छात्रा से मारपीट के आरोपी शिक्षक मोहम्मद सत्तार को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 24 फरवरी को परिजनों ने शिक्षक पर उनकी 5 साल की बच्ची को बेहरमी से पीटने का आरोप में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ SC/ST अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित छात्रा के पिता ने शिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित छात्रा के पिता राजेंद्र मेहरा ने कहा कि उनकी 5 साल की बेटी अमायरा पहली कक्षा में पढ़ती है और वह स्कूल से रोती हुई घर लौटी थी। उन्होंने बताया शनिवार को उनकी बच्ची को शिक्षक सत्तार ने बेहरमी से पीटा और उसका हाथ पकड़कर जमीन पर पटका और इसके कारण उसका हाथ टूट गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने मारपीट के बाद उनकी बच्ची को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी।
मामले में पुलिस और शिक्षा विभाग कार्रवाई में जुटा
कैथून थाने प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि आरोपी शिक्षक को सत्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में अन्य शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक सत्तार को आज न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा। दूसरी ओर इस मामले का शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं और जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
सरकारी स्कूल में धर्मांतरण के कथित आरोप में 3 शिक्षक निलंबित
इस बीच कोटा जिले के एक ओर सरकारी स्कूल के मुस्लिम शिक्षकों पर कथित तौर पर छात्रों धर्मांतरण करवाने का आरोप लगा है। मामले में हिंदू संगठनों ने शिक्षा मंत्री से कार्रवाई की मांग की थी। शुक्रवार को मंत्री के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी अतीष कुमार ने स्कूल के शिक्षक फिरोज खान, मिर्जा मुजाहिद और शनिवार को शिक्षिका शबाना को निलंबित कर दिया। मामले की विभागीय जांच जारी है और तब तक तीनों शिक्षक निलंबित रहेंगे।