राजस्थान पुलिस की फॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि, जुनैद और नासिर के ही थे जले हुए शव
क्या है खबर?
राजस्थान पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि की है कि हरियाणा के जींद में एक गौशाला से बरामद वाहन में मिले जले हुए शव और खून के धब्बे जुनैद और नासिर के ही थे।
राजस्थान से जुनैद और नासिर का अपहरण किया गया था और उनके शव 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले में एक वाहन के अंदर पाए गए थे।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर दोनों की हत्या का आरोप है।
पुलिस
पुलिस ने क्या कहा?
राजस्थान के भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कहा, "FSL रिपोर्ट से पुष्टि होती है कि जींद (हरियाणा) में एक गौशाला से बरामद जले हुए शव और वाहन में खून के धब्बे नासिर और जुनैद के थे।"
इस घटना से जुड़े सभी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस की टीम हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।
मामला
क्या था मामला?
मामला भिवानी के बारवास गांव का है, जहां एक जली हुई बोलेरो में दो कंकाल मिले थे। ये शव राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर के होने की आशंका जताई थी और परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
शुरुआती जांच बोलेरो का चेसिस नंबर मैच हो गया था, लेकिन शवों की पहचान नहीं हो पाई थी। इसकी पुष्टि के लिए शवों का सैंपल जांच के लिए FSL भेजा गया था।
पुलिस कार्रवाई
इस हत्याकांड में कौन-कौन था शामिल?
राजस्थान पुलिस के मुताबिक, परिजनों की शिकायत के बाद बजरंग दल गुरुग्राम के जिला संयोजक मोनू मानेसर, अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी और लोकेश सिंगला के खिलाफ धारा 365, 366, 367 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने 17 फरवरी को एक नामजद अभियुक्त रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया था और पूछताछ के आधार पर अब तक इस मामले में 8 लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।
आरोपी
गौ तस्करी से जुड़ा हो सकता है मामला
यह मामला गौ तस्करी से जुड़ा हो सकता है और इसी आशंका के चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जुनैद और नासिर की हत्या की हो, क्योंकि जांच में पता चला है कि मृतक जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी के पांच मामले दर्ज थे, लेकिन नासिर का रिकॉर्ड साफ है।
हालांकि, पुलिस को मृतकों के परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट में इसका कहीं जिक्र नहीं है। ऐसे में पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
दबाव
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
इस हत्याकांड को लेकर पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने एक पंचायत करते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। इस पंचायत के बाद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा था।
पुलिस का कहना है कि वह अलर्ट पर है और किसी भी तरह से सांप्रदायिक माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा।