राजस्थान: पिता ने बेटी की गला रेतकर हत्या की, फिर शव को आग लगा दी
राजस्थान के पाली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी विवाहित बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को जला दिया। घटना मंगलवार दोपहर को सीरियरी थाना क्षेत्र में घटी। आरोपी पिता शिवलाल मेघवाल है, जबकि बेटी का नाम निरमा (32) है। पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है, उसको पकड़ने के प्रयास जारी है।
12 साल से परिवार से अलग रह रहा था मेघवाल
पुलिस ने बताया कि मेघवाल पिछले 12 साल से अपने परिवार से अलग पाली में रह रहा था। उसकी पत्नी और बच्चे गुजरात में रहते हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि निरमा के कारण अक्सर मेघवाल के घर में कलह होती थी, जिससे मेघवाल काफी परेशान हो गया था। मंगलवार को जब निरमा पाली के ईसाली गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने आई थी, तभी मेघवाल ने मौका पाकर हत्या को अंजाम दिया।
निरमा और छोटी बेटी को साथ ले गया था मेघवाल
पुलिस ने बताया कि पाली में निरमा और छोटी बेटी के आने पर मेघवाल बेटे के लिए लड़की देखने की बात कहकर दोनों बेटियों को साथ ले गया। रास्ते में सुनसान जगह छोटी बेटी को उतार दिया, जबकि निरमा को अपने साथ ले जाकर उसका गला रेत दिया और शव में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। लौटने पर छोटी बेटी ने मेघवाल के हाथ में खून देखा तो पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस ने अधजला शव बरामद किया।