राजस्थान: कोटा में IIT की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर जान दी, चौथी आत्महत्या
राजस्थान के कोटा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसका शव मंगलवार सुबह छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला। छात्र की पहचान 16 वर्षीय शुभ कुमार चौधरी के रूप में हुई है। वह छत्तीसगढ़ का निवासी था और कोटा के महावीर नगर इलाके में एक छात्रावास में रह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।
JEE का परिणाम आने के बाद दुखी था छात्र
छात्र पिछले 2 साल से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था। वह संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहा था। सोमवार को JEE का परिणाम आया था, जिसमें उसके नंबर ठीक न आने से छात्र परेशान था। मंगलवार सुबह करीब 4ः00 बजे छात्र के परिजनों ने फोन किया, जिसका जवाब न मिलने पर उन्होंने छात्रावास के वार्डन को सूचना दी। वार्डन कमरे में पहुंचा तो छात्र का शव पंखे से लटका मिला।
इस साल चौथे छात्र ने जान दी
कोटा में इस साल चौथे छात्र ने जान दी है। इससे पहले 23 जनवरी को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के छात्र जुनैद (18) ने जान दी थी। इसके बाद 29 जनवरी को JEE की तैयारी कर रही छात्रा निहारिका (18) ने भी तनाव में आत्महत्या की थी। 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश निवासी नूर मोहम्मद (27) ने आत्महत्या की थी। वह कोटा में पेइंग गेस्ट (PG) में रहते थे।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।