
राजस्थान: कोटा में NEET के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पिता से मांगी माफी
क्या है खबर?
राजस्थान के कोटा में हरियाणा के छात्र द्वारा आत्महत्या करने के दूसरे दिन एक और छात्र ने मंगलवार दोपहर को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र की पहचान धोलपुर निवासी भरत के रूप में हुई है।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, छात्र तलवंडी इलाके के एक छात्रावास में रहकर राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था।
पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है।
आत्महत्या
छात्र ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?
पुलिस ने बताया कि छात्र भरत के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने अपने पिता से माफी मांगी है। उसने लिखा, "सॉरी पापा, मेरा सलेक्शन नहीं हो सकेगा।"
पुलिस ने बताया कि छात्र मानसिक तनाव से जूझ रहा था। उसके साथ कमरे में रहने वाले एक अन्य छात्र ने उसे फंदे से लटके देखा तो छात्रावास के स्टाफ को सूचित किया।
पुलिस ने छात्र के पिता को जानकारी दे दी है। छात्रावास के मालिक से पूछताछ जारी है।
चिंताजनक
2 दिन में 2 छात्रों ने की आत्महत्या
कोटा में दो दिन में यह दूसरी आत्महत्या का मामला है। अभी एक दिन पहले ही हरियाणा के रोहतक निवासी सुमित ने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दी थी। उसकी 5 मई को परीक्षा थी।
बता दें, इस साल जनवरी से अप्रैल तक कोटा में करीब 10 छात्रों ने अपनी आत्महत्या की है।
पिछले साल 29 छात्रों ने जान दी थी। सितंबर, 2023 में 3 हफ्ते के अंदर 6 छात्रों ने मौत को गले लगाया था।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।