Page Loader
राजस्थान: जोधपुर में कबाड़ बेचने वाले का वीडियो वायरल, परेशान होकर 'भंगार बाबा' ने जान दी
राजस्थान में कबाड़ बेचने वाले बुजुर्ग ने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से परेशान होकर जान दी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान: जोधपुर में कबाड़ बेचने वाले का वीडियो वायरल, परेशान होकर 'भंगार बाबा' ने जान दी

लेखन गजेंद्र
Jun 24, 2024
02:23 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के जोधपुर में सोशल मीडिया की वजह से परेशान होकर एक बुजुर्ग ने जान दे दी। घटना लोहावट की है। मृतक बुजुर्ग की पहचान प्रतापराम के रूप हुई है। वह बाड़मेर के निवासी थे। जोधपुर में वह ठेले पर कबाड़ बेचकर अपना जीवनयापन कर रहे थे। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से परेशान होकर पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के समय कई लोग मौके पर मौजूद थे, जो वहां से भाग खड़े हुए।

घटना

क्या है पूरा मामला?

दैनिक भास्कर के मुताबिक, 3 महीने पहले जापान से एक महिला पर्यटक यहां घूमने आई थी। वह अपने साथियों के साथ थी तो उसने बुजुर्ग को हाथ से ठेला खींचते देखा। महिला ने बुजुर्ग से मदद के लिए पूछा तो बुजुर्ग ने कहा, "आपको क्या करना है, भंगार लेना है क्या?" इसका वीडियो बनाकर कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल हुई तो लोग बुजुर्ग को परेशान करने लगे और "भंगार लेना है क्या?" कहकर चिढ़ाने लगे।

आत्महत्या

रविवार को भी चिढ़ा रहे थे लोग

रविवार को भी बुजुर्ग जहां से निकलते, कुछ युवा उनको "भंगार लेना है क्या" कहकर चिढ़ाते। इससे परेशान होकर बुजुर्ग लोगों के सामने ही एक पेड़ पर चढ़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पेड़ पर चढ़ने के दौरान बुजुर्ग ने कहा, "तुम लोगों ने परेशान कर दिया, अब लेना मजे" और यह कहकर वह फंदे पर झूल गए। इस दौरान भी कुछ लोग उनकी वीडियो बनाते रहे, जबकि कुछ लोग मदद करने की जगह भाग निकले।

ट्विटर पोस्ट

कबाड़ बेचने वाले बाबा का वीडियो