राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से मिला पत्र
राजस्थान में जयपुर समेत अन्य रेलवे स्टेशनों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित किया है। न्यूज18 के मुताबिक, हनुमानगढ़ जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक को एक अज्ञात व्यक्ति से मिले पत्र में आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के नाम पर धमकी दी गई है। स्टेशन अधीक्षक ने धमकी की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद व्यापक सुरक्षा अभियान शुरू किया गया और पूरे स्टेशन पर तलाशी ली गई।
इन स्टेशनों को उड़ाने की धमकी
रिपोर्ट के मुताबिक, पत्र में राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर और जयपुर सहित कई स्टेशनों पर बम विस्फोट की धमकी है। स्थानीय पुलिस के साथ सीमा सुरक्षा बल (BSF), राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने हनुमानगढ़ जंक्शन में तलाशी अभियान चलाया है। पुलिस का कहना है कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पत्र में क्या लिखा था?
दैनिक भास्कर के मुताबिक, पत्र के लिफाफे पर हनुमानगढ़ डाकघर की मुहर थी, उसमें लाइनदार कागज पर व्यक्ति ने जैश का जिक्र करते हुए खुद को जम्मू-कश्मीर एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया था। पत्र में लिखा था कि जम्मू-कश्मीर में मारे गए जिहादियों का बदला लेंगे। पत्र में 2 नवंबर को उज्जैन महाकाल मंदिर को भी उड़ाने की धमकी है। पत्र की जांच चल रही है। बता दें, जैश पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन है, जिसका प्रमुख मसूद अजहर है।