
राजस्थान: पत्नी को भरण-पोषण के लिए देने थे 55,000 रुपये, 7 बोरे सिक्के लेकर पहुंचा पति
क्या है खबर?
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पत्नी को भरण-पोषण के लिए 55,000 रुपये देने के आदेश पर पति 7 बोरे सिक्के लेकर पारिवारिक लिंक ADJ कोर्ट पहुंच गया।
पत्नी सीमा कुमावत के वकील ने कोर्ट से कहा कि यह मानसिक प्रताड़ना है, जिस पर आरोपी पति दशरथ कुमावत के वकील ने कहा कि यह वैध मुद्रा है और इसे स्वीकार करना चाहिए।
कोर्ट ने पति को आदेश दिया कि सिक्के की 1,000-1,000 रुपये की थैली बनाकर पत्नी को दी जाए।
अजीब
क्या है मामला?
दशरथ और सीमा की शादी 12 साल पहले हुई थी, लेकिन 5 साल से दोनों के बीच विवाद है। सीमा ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी सुनवाई फैमिली कोर्ट में चल रही है।
मामले में कोर्ट ने 1 साल पहले दशरथ को 2.25 लाख रुपये किश्त में देने का आदेश दिया था। पैसे न देने पर उसे गिरफ्तार करने को कहा गया। बाद में वह 55,000 रुपये लेकर कोर्ट पहुंचा तो उसे जमानत मिली।