Page Loader
राजस्थान: जयपुर में टक्कर के बाद छात्रों से भरी बस पर हमला, तोड़फोड़ की
राजस्थान के जयपुर में निजी कॉलेज की बस पर हमला

राजस्थान: जयपुर में टक्कर के बाद छात्रों से भरी बस पर हमला, तोड़फोड़ की

लेखन गजेंद्र
Nov 07, 2023
02:51 pm

क्या है खबर?

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार रात एक कॉलेज की बस की कार से टक्कर हो गई। इसके बाद कार में सवार लड़कों ने छात्रों से भरी बस में तोड़फोड़ कर दी। दैनिक भास्कर के मुताबिक, घटना गंगा जमुना पेट्रोल पंप के पास घटी। बस में जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (JECRC) के छात्र सवार थे। आरोपी लड़कों ने बस को भीड़भाड़ वाले इलाके में रोका और उसे चारों तरफ से घेरकर हमला कर दिया।

गुंडागर्दी

बस में चीखते रहे छात्र

रिपोर्ट के मुताबिक, टक्कर लगने के बाद बस और कार के चालकों के बीच में काफी बहस हुई। इसके बाद कार चालक ने अपने साथियों के साथ बस को भीड़भाड़ वाले इलाके में रोककर तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना के समय बस में 25 से अधिक छात्र और छात्राएं बैठे थे। हमले के दौरान उन्होंने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया, लेकिन भीड़ में किसी ने उनकी मदद नहीं की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए आरोपियों की गुंडागर्दी (सावधान- वीडियो में गालियों का उपयोग है।)