
राजस्थान: कांग्रेस विधायक के बेटे सहित पांच लोगों पर नाबालिग से गैंगरेप का आरोप
क्या है खबर?
राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक के बेटे और उसके चार दोस्तों पर 15 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप करने और 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है।
शिकायत के आधार पर दौसा जिले की मंडावर थाना पुलिस ने विधायक के बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रकरण
आरोपियों ने 24 फरवरी को दिया था वारदात को अंजाम
मंडावर थानाप्रभारी नाथूलाल ने बताया कि नाबालिग के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में कहा गया है कि अलवर जिले की राजगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा का पुत्र दीपक मीणा अपने दोस्त विवेक शर्मा सहित तीन अन्य के साथ 24 फरवरी को 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का रैणी इलाके से अपहरण किया था और बाद में उसे महुवा-मंडावर रोड स्थित समलेटी पैलेस होटल लाकर गैंगरेप किया था।
वीडियो
आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने गैंगरेप के दौरान छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया था। उसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर कई बार गैंगरेप किया था।
उन्होंने बताया कि थुमडा निवासी विवेक और समलेटी निवासी नेतराम ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये और जेवरात की मांग भी की थी। इसके बाद पीड़िता ने डर के चलते उन्हें पैसे और जेवरात भी दिए थे।
खुलासा
परिजनों के पूछताछ करने पर हुआ मामले का खुलासा
थानाप्रभारी ने बताया कि पीड़िता के घर से 15 लाख रुपये और जेवरात ले जाने के कुछ दिनों बाद परिजनों ने जब अलमारी संभाली तो पैसे नहीं मिले। इस पर उन्होंने घर में तलाशी ली और फिर अपनी बेटी से पूछताछ की। इस पर पीड़िता ने घटना का खुलासा कर दिया।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने बेटी के बयान के आधार पर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जांच
पीड़िता का मेडिकल कराकर दर्ज किए बयान- थानाप्रभारी
थानाप्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया है और उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मामले से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने महुवा के उपाधीक्षक को जांच सौंपी है।