Page Loader
राजस्थान: फैक्ट्री में केमिकल खाली करते टैंकर में भीषण आग लगी, गेहूं की फसल जलकर खाक
राजस्थान में एक फैक्ट्री में केमिकल खाली करते समय टैंकर में आग लगी (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

राजस्थान: फैक्ट्री में केमिकल खाली करते टैंकर में भीषण आग लगी, गेहूं की फसल जलकर खाक

लेखन गजेंद्र
Apr 08, 2024
03:15 pm

क्या है खबर?

राजस्थान में खैरथल जिले के भिवाड़ी में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां एक फैक्ट्री में केमिकल खाली करते समय टैंकर में आग लग गई, जिसने भयावह रूप ले लिया। दैनिक भास्कर के मुताबिक, आग लगने के बाद टैंकर चालक ने हिम्मत दिखाते हुए वाहन को फैक्ट्री से बाहर निकाला और उसे 300 मीटर दूर ले गया। इससे फैक्ट्री में आगजनी की बड़ी घटना नहीं हुई। हादसे के बाद से फैक्ट्री का मालिक फरार है।

हादसा

आग से जल गया गेहूं का खेत

हादसा कोटकासिम थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में सुबह 11:00 बजे हुआ। टैंकर चालक अरविंद ने बताया कि वह गुजरात से केमिकल लेकर आया था और 6 से 7 लोग इसे खाली कर रहे थे। आग लगने की सूचना पर अरविंद वाहन को फैक्ट्री से बाहर खेत में ले गया और केबिन को टैंकर से अलग कर दिया। हालांकि, इससे गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों और दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

घटना

वन्यजीव अभ्यारण्य में भी भड़की आग

राजस्थान के कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य सादडी रेंज की पर्वत शृंखला में भी रविवार रात को आग भड़क गई। आग जलस्त्रोत पर पाइपलाइन को ठीक करते समय मजदूरों के कारण लगी। पत्रिका के मुताबिक, आग को दमकल विभाग की मदद से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह हवा की वजह से बढ़ रही है। इस अभ्यारण्य में चीतल, सांबर, हिरण, नीलगाय और अन्य प्रजाति के वन्यजीव रहते हैं।