राजस्थान: नाबालिग से रेप और हत्या के मामले में आरोपी 2 भाइयों को फांसी की सजा
क्या है खबर?
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की POSCO कोर्ट ने सोमवार को नाबालिग से रेप कर भट्टी में जलाने के मामले में आरोपी 2 सगे भाइयों को मौत की सजा सुनाई है।
कोटड़ी भट्टी कांड के नाम से चर्चित हुए इस रेप और हत्या कांड में कोर्ट ने शनिवार को दोनों आरोपी भाई कान्हा और कालू को दोषी करार दिया था।
इसी तरह इस मामले में आरोपी बनाए गए 7 अन्य लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है।
घटना
क्या थी झंकझौर कर रखने वाली घटना?
भीलवाड़ा के कोटड़ी गांव में 2 अगस्त, 2023 को आरोपियों ने एक नाबालिग से पहले सामूहिक रेप किया और फिर सिर पर लाठी से हमला कर उसे बेहोश कर दिया।
उसके बाद आरोपियों ने उसे जिंदा ही कोयले की भट्टी में फेंक दिया था।
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने भट्टी के पास से नाबालिग के कबड़े बरामद किए थे और भट्टी से उसके जले हुए अवशेष भी जमा किए थे।
इस मामले ने बड़ा राजनीतिक रंग भी लिया था।
कार्रवाई
पुलिस ने महज 30 दिन में पेश कर दी थी चार्जशीट
इस मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए महज 24 घंटे में ही कालबेलिया जाती के आरोपी कालू और कान्हा को गिरफ्तार कर लिया था।
उसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ कर सबूत जुटाए और महज 30 दिन में ही 473 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी। उसके बाद से लगातार सुनवाई जारी थी।
पिछले शनिवार को कोर्ट-2 के न्यायाधीश अनिल गुप्ता ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया था और सोमवार को फांसी की सजा सुना दी।