
राजस्थान: उदयपुर में फंदे से झूलते मिले एक ही परिवार के 6 लोगों के शव
क्या है खबर?
राजस्थान के उदयपुर जिले के एक गांव में सोमवार को चार बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसी तरह पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य भी जुटाए हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।
इधर, पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
उदयपुर के गोगुंदा थानाप्रभारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि मृतकों में गोल नेड़ी गांव निवासी प्रकाश प्रजापत (40), उसकी पत्नी दुर्गा (35), बेटा गणेश (5), पुष्कर (4), रोशन (2) और चार महीने का बेटा गंगाराम शामिल है।
उन्होंने बताया कि प्रकाश और तीन बच्चों के शव फंदे से झूलते मिले हैं, जबकि दुर्गा और गंगाराम के शव बिस्तर पर मिले हैं। शुरुआती जांच में लग रहा है कि प्रकाश ने सभी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली।
खुलासा
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
थानाप्रभारी ने बताया कि प्रकाश के घर के सामने ही छोटे भाई दुर्गाराम का घर है। सुबह करीब 8:30 बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो भाई को शक हुआ। उसने दरवाजे को खोलकर देखा तो अंदर चार बच्चों सहित भाई और उसकी पत्नी के शव पड़े थे। इस पर उसने पुलिस को सूचना कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अस्पताल पहुंचाया तथा फॉरेसिंक और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
जानकारी
तीन महीने पहले ही सूरत से लौटा था प्रकाश
थानाप्रभारी ने बताया कि मृतक प्रकाश तीन महीने पहले ही गुजरात के सूरत से लौटा था। वह रसोई में साफ-सफाई का काम करता था। काफी समय से बीमार चल रहा था। इस वजह से काम पर वापस लौटा नहीं था।
उन्होंने बताया कि फिलहाल आर्थिंक तंगहाली का बड़ा कारण मानते हुए इसे आत्महत्या माना जा रहा है। उसके परिवार से भी पूछताछ जारी है। इसी तरह हत्या के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।
बातचीत
आपस में कम ही बात करते थे दोनों भाई- थानाप्रभारी
थानाप्रभारी ने बताया कि प्रकाश के पिता सोहन की मौत के बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। प्रकाश और छोटा भाई दुर्गाराम पास में ही अलग-अलग घर में रहते थे, लेकिन दोनों भाइयों में ज्यादा बातचीत नहीं होती थी।
दुर्गाराम ने बताया कि पति-पत्नी का आपस में झगड़ा नहीं था। कल भी सब सामान्य था। देर रात तक घर में लाइट जल रही थी, लेकिन उसके इस तरह का कदम उठाने का अंदाजा किसी को नहीं था।