Page Loader
राजस्थान: दौसा में पुल तोड़ रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 यात्रियों की मौत
राजस्थान के दौसा में सवारी बस पुल से नीचे गिरी (तस्वीर: एक्स/@Goverdh23831952)

राजस्थान: दौसा में पुल तोड़ रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 यात्रियों की मौत

लेखन गजेंद्र
Nov 06, 2023
10:12 am

क्या है खबर?

राजस्थान के दौसा में रविवार रात करीब 2ः00 बजे यात्रियों से भरी एक बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 28 घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-21) पर दौसा जिलाधिकारी सर्किल के पास हुआ। हादसे के समय बस हरिद्वार से जयपुर जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

हादसा

रेलवे ट्रैक पर आवागमन हुआ बाधित

बस लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए जयपुर और दिल्ली के रेल मार्ग पर गिरी, जिससे रेलवे का आवागमन ठप हो गया है। घटना का वीडियो भी वायरल है, जिसमें बस 2 पुलिया के बीच में ट्रैक के ऊपर पलटी दिख रही है। हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों को मृत घोषित किया गया है, जबकि 5 गंभीर लोगों को इलाज के लिए जयपुर भेजा गया है। मौके पर जिलाधिकारी समेत तमाम आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का वीडियो