राजस्थान: प्रधानमंत्री की जनसभा में जा रहे 5 पुलिसकर्मियों की मौत, मुख्यमंत्री गहलोत ने जताया शोक
क्या है खबर?
राजस्थान में चूरू क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबर है कि ये सभी पुलिसकर्मी नागौर से झुंझुनू में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों की कार राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर चुरू क्षेत्र में सड़क पर एक ट्रक से टकरा गई।
आइए हादसे के बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिपोर्ट
घायल पुलिकर्मियों का JLN अस्पताल में चल रहा है इलाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार सुबह ये दुर्घटना चुरू के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में हुई और कार में कुल 7 पुलिसकर्मी सवार थे।
यह हादसा इतना भीषण था कि 2 पुलिकर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में अन्य घायलों को इलाज के लिए नौगार के जवाहर लाल नेहरू (JLN) अस्पताल ले जाया गया।
इस बीच इलाज के दौरान घायल 3 अन्य पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 2 घायलों का इलाज चल रहा है।
शोक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना पर जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुरू क्षेत्र में इस भीषण दुर्घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दुख जताया।
उन्होंने लिखा, 'आज सुबह-सुबह चुरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने का दुखद समाचार प्रप्त हुआ। इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'
पुलिस
पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री की जनसभा में ड्यूटी के लिए जा रहे थे झुंझुनू
दुर्घटना में मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश के रूप में हुई है, जबकि कांस्टेबल सुखराम और हेड कांस्टेबल सुखराम हादसे में घायल हुए हैं।
राजस्थान पुलिस ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी नागौर जिले के खींवसर थाना से हैं, जो प्रधानमंत्री की जनसभा में ड्यूटी के लिए झुंझुनू जा रहे थे।
पुलिस ने कहा कि ये हादसा सुजागनगढ़ थाना क्षेत्र में काणुता-खाबड़ियाना के बीच हुआ है।
पुलिस
तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर अचानक लगाई ब्रेक- पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है और जांच जारी है।
उन्होंने कहा प्रारंभिक जांंच से पता चला है कि राजमार्ग 58 पर सामान से लदा एक ट्रक तेज रफ्तर से जा रहा था और तभी उसने पुलिसकर्मियों की कार को ओवरटेक किया और अचानक सड़क पर ब्रेक लगा दी।
उन्होंने बताया इस वजह से कार ट्रक से टकरा गई और दुर्घटना में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।