LOADING...
राजस्थान: बीकानेर के होटल में विदेश महिला का रेप, इंवेट कंपनी का प्रबंधक हिरासत में
राजस्थान के बीकानेर में विदेशी महिला का रेप

राजस्थान: बीकानेर के होटल में विदेश महिला का रेप, इंवेट कंपनी का प्रबंधक हिरासत में

लेखन गजेंद्र
Aug 05, 2025
11:50 am

क्या है खबर?

राजस्थान के बीकानेर से चौंकाने वाली खबर आई है। यहां के एक होटल में विदेशी महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। घटना 2 अगस्त को बिछवाल थाना क्षेत्र के लालगढ़ इलाके में स्थित एक होटल में हुई है। आरोपी एक इंवेट मैनेजमेंट कंपनी का प्रबंधक है। पुलिस ने सोमवार को महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

घटना

क्या है मामला?

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि विदेशी महिला फिलीपींस की रहने वाली हैं और वर्किंग वीजा पर भारत में हैं। वह एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ी हुई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रबंधक उनको जानता है। वह 2 अगस्त को महिला को डिनर के बहाने होटल में ले गया था और वहां मौका पाकर उसने रेप को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि इवेंट कंपनी देशभर में अलग-अलग शहरों में ट्रेड फेयर लगाती है।

जांच

उदयपुर में भी हो चुकी है घटना

पुलिस ने बताया कि महिला की मेडिकल जांच भी कराई गई है, जो PBM अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा की ओर से गठित बोर्ड ने की है। महिला से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि जुलाई में एक विदेशी महिला का रेप उदयपुर में हुआ था। फ्रांस से महिला शूटिंग पर आई थी। उसकी एक युवक से मुलाकात हुई थी। आरोपी उसे बहलाकर बड़गांव इलाके में अपने मकान पर ले गया और रेप किया था।