राजस्थान: भीलवाड़ा गैंगरेप पीड़िता के पिता ने चिता में कूदने की कोशिश की, लोगों ने बचाया
क्या है खबर?
राजस्थान के भीलवाड़ा में 14 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता के अंतिम संस्कार के दौरान मृतका के पिता ने चिता में कूदने की कोशिश की। इस दौरान श्मशान में मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक, पिता वहीं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति सामान्य है।
पुलिस ने बताया कि टुकड़ों में बंटे शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जिसका अंतिम संस्कार हो गया है।
हत्या
5 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार
भीलवाड़ा को कोटड़ी थाना इलाके में गैंगरेप और हत्या का शिकार हुई किशोरी के शव का घटना के 5 दिन बाद सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। घटना बुधवार 2 अगस्त की बताई जा रही है।
घटना से गांव के लोग काफी गुस्से में हैं। उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। तनाव को देखते हुए पूरे गांव में पुलिस तैनात है।
घटना
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, 2 अगस्त को 14 वर्षीय बच्ची बकरी चराने निकली थी, तभी गांव के कालू और कान्हा ने अकेला पाकर उसका गैंगरेप किया और फिर उसको अपनी पत्नियों की मदद से कोयले की भट्टी में जला दिया। इसके बाद शरीर के कुछ हिस्से तालाब में फेंक दिए।
जब बच्ची की तलाश की गई तो कोयला भट्टी जलती मिली और उसके पास बच्ची का कड़ा और जूता मिला। गांव वालों की मदद से आरोपी गिरफ्तार किए गए।