Page Loader
राजस्थान: बारां में हॉट एयर बैलून की रस्सी टूटने से 80 फीट ऊंचाई से गिरा कर्मचारी
राजस्थान के बारां में हॉट एयर बैलून से गिरकर कर्मचारी की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान: बारां में हॉट एयर बैलून की रस्सी टूटने से 80 फीट ऊंचाई से गिरा कर्मचारी

लेखन गजेंद्र
Apr 10, 2025
01:00 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के बारां जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां हॉट एयर बैलून की रस्सी टूटने से एक व्यक्ति 80 फीट ऊंचाई से गिर गया। उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा बारां स्थापना दिवस के 35वीं वर्षगांठ कार्यक्रम पर हुआ। मृतक कोटा निवासी वासुदेव खत्री हैं, जो बैलून कंपनी में कर्मचारी थे। वह बैलून में हवा भरते समय रस्सी पकड़कर खड़े थे। घटना के बाद जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

बारां खेल संकुल मैदान में मंगलवार से स्थापना दिवस कार्यक्रम चल रहा है, जहां हॉट एयर बैलून शो भी है। गुरुवार को हॉट एयर बैलून ने 2 राउंड पूरे किए और तीसरे राउंड के लिए ट्रायल किया जा रहा था। तभी बैलून में हवा भरते समय अचानक प्रेशर बढ़ गया और बैलून तेजी से उड़ा। इस दौरान रस्सी पकड़कर खड़े खत्री भी बैलून के साथ उड़ गए और अचानक रस्सी टूटने पर 80 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए।

जांच

बैलून में सवार होने वाले थे स्कूली बच्चे

बताया जा रहा है कि बैलून के पहले राउंड में स्थानीय विधायक राधेश्याम बैरवा भी अपने साथियों के साथ बैलून में उड़ान भर चुके थे। तीसरे राउंड में स्कूली बच्चों को उड़ाने की तैयारी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। बताया जा रहा है कि हॉट एयर बैलून उस कंपनी पहले भी जिला प्रशासन के साथ काम कर चुकी थी। हालांकि, जांच के आदेश दिए गए हैं।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो आया सामने