
राजस्थान: अलवर में 300 से ज्यादा मगरमच्छ वाली झील में युवकों ने दौड़ाई कार-बाइक, गिरफ्तार
क्या है खबर?
राजस्थान के अलवर में मगरमच्छ से भरी झील में बाइक और कार लेकर जाने पर पुलिस ने करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और एक कार और 7 बाइक को जब्त कर लिया है।
घटना अलवर से 16 किलोमीटर दूर सिलीसेढ़ झील की है। घटना का वीडियो पुलिस के हाथ लगा, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस का कहना है कि झील के पास अब सिपाहियों की तैनाती की जाएगी, ताकि ऐसा उपद्रव दोबारा न हो।
उपद्रव
झील में रहते हैं 300 से अधिक मगरमच्छ
सिलीसेढ़ झील एक अभ्यारण्य क्षेत्र में आता है। यहां 300 से अधिक मगरमच्छ हैं। बारिश का मौसम होने से झील का पानी करीब 18 फीट 9 इंच तक बढ़ गया है।
पुलिस का कहना कि झील में एक तरफ बोटिंग भी होती है, लेकिन वहां मगरमच्छ नहीं है। जिस तरफ मगरमच्छ है, युवक उसी तरह बाइक और कार लेकर गए थे। घटना के दिन भी काफी मगरमच्छ बैठे थे।
सर्दियों के दिनों में मगरमच्छ झील के बाहर धूप सेंकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर चल रहा वीडियो
#मगरमच्छों से भरी झील में युवकों ने बाइक-कार दौड़ाई. इतना ही नहीं युवकों ने #रील बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जब #वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचे तो कार्रवाई की गई, दो दिन में पुलिस ने 16 युवकों को गिरफ्तार किया है, मामला #अलवर से 16 किलोमीटर दूर #सिलीसेढ़ झील का है
— Sudarshan Rajasthan (@SudarshanewsRJ) July 17, 2024
बता दें,… pic.twitter.com/81lxt2Rip5