
अजमेर के होटल में लगी भीषण आग, मासूम बच्चे समेत 4 की मौत
क्या है खबर?
राजस्थान के अजमेर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई।
आग सुबह 8 बजे होटल के एक कमरे में लगी थी, जो बढ़ते हुए 5वीं मंजिल तक पहुंच गई।
हादसे के समय होटल में 18 लोग ठहरे हुए थे। मृतकों में 4 साल का बच्चा और एक महिला भी शामिल है।
होटल की आग 3 घंटे बाद बुझी।
हादसा
AC में धमाके से हुआ हादसा?
इलाके में रहने वालों ने बताया कि होटल के कमरे में लगे AC में तेज धमाका हुआ था, जिसके बाद लग गई।
हादसे के समय होटल में अजमेर आने वाले जायरीन ठहरे थे। आग लगने के बाद एक महिला ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खिड़की ने नीचे कुदाया, जिससे वह घायल है। कई अन्य भी खिड़की से कूदे।
संकरी गली में होटल होने से बचाव कार्य मे दिक्कत आई। हादसे में 8 लोग घायल हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के दौरान बचाव कार्य जारी
अजमेर के डिग्गी बाजार में एक होटल में आग लगने 4 साल के बच्चे सहित 4 लोग जिंदा जल गए.
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) May 1, 2025
वहीं तेजी से फैलती आग की चपेट में एक अन्य बच्चा भी आया जिसे उसकी मां ने उसे उठाकर खिड़की से नीचे फेंक दिया.
डिग्गी बाजार में लाइन से होटल हैं, यहां इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था, क्या इसका… pic.twitter.com/ko5NinUNM3