राजस्थान: ट्रेन में शराबियों के बीच फंसी AAP की महिला नेता, एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
राजस्थान में जयपुर से श्रीगंगानगर के बीच ट्रेन से यात्रा कर रहीं आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला इकाई की अध्यक्ष गायत्री बिश्नोई डिब्बे में शराबियों के बीच फंस गईं। उन्होंने इसकी पुलिस से शिकायत की, जिसके एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वो ट्रेन के 2 चेयर वातानुकूलित कोच में यात्रा कर रही थीं। उनके साथ यह घटना रात 1ः00 बजे घटी। उन्होंने अपनी समस्या सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की है।
TTE की मदद से कर पाईं पुलिस से शिकायत
गायत्री ने एक्स पर लिखा, 'केवल महिला ही नहीं, कोई भी यात्री भारतीय रेलवे में सुरक्षित नहीं है। बड़ी हैरानी की बात है, रात को 1ः00 बजे ट्रेन में कुछ बदमाश खुलेआम नशे का सेवन कर, गंदी गालियों से यात्रियों को परेशान कर रहे है, मैंने शिकायत करने की कोशिश की, तो पाया की पूरी ट्रेन में एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं है। मेरे यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) द्वारा शिकायत करने पर एक घंटे बाद पुलिस आती है।'