राजस्थान: अजमेर शरीफ दरगाह के पास 4 मंजिला इमारत अचानक ढही, कई लोग मलबे में दबे
क्या है खबर?
राजस्थान में मंगलवार को अजमेर शरीफ दरगाह के पास 4 मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
हादसा गेट नंबर 5 के पास लंगर खाना गली में हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
हादसे के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दरगाह के पास मलबा ही मलबा दिख रहा है।
हादसा
काफी समय से खाली थी इमारत
हिंदुस्तान के मुताबिक, अजमेर के पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि इमारत 2 भाइयों के विवाद के कारण खाली थी। फिर भी आशंका है कि किसी ने इमारत में अपना ठिकाना तो नहीं बनाया था।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि मलबे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। मलबा हटाने का काम जारी है।
बता दें कि ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स भी शुरू होने वाला है, जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का वीडियो
#WATCH | Rajasthan: A building collapsed in the Dargah area of Ajmer. Police and other officials are present on the spot.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 2, 2024
More details are awaited. pic.twitter.com/HOXcliE6Go