राजस्थान: धौलपुर में बस और टेम्पो की भिड़ंत में 8 बच्चों समेत 11 की मौत
राजस्थान के धौलपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिले के बाड़ी में स्लीपर कोच बस की टक्कर से टेम्पो सवार 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 बच्चे, 3 बालिका, 2 महिला और एक पुरुष शामिल है। इसी तरह हादसे में 3 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना की। परिजनों के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कैसे हुआ भयानक हादसा?
बाड़ी सदर थाना पुलिस ने बताया कि स्लीपर कोच बस ने सुनीपुर गांव के नजदीक सामने से आ रहे टेम्पो को टक्कर मार दी। इससे टेम्पो सवार 11 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं और बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला निवासी हैं। ये सभी लोग बरौली गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे।
बस की रफ्तार तेज होने के कारण हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि हादसे में बस भी क्षतिग्रस्त हुई और उसे जब्त कर लिया गया है। बस की रफ्तार काफी अधिक होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और टेम्पो को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल और शवों को अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच जारी है।