एयरलाइन्स के प्रतिबंधित यात्रियों के रेल में सफर करने पर भी लग सकती है रोक
हवाई जहाज में उड़ान भरने से प्रतिबंधित यात्रियों को रेल में भी यात्रा करने से रोका जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे खराब बर्ताव वाले यात्रियों पर एयरलाइन्स द्वारा रोक लगाने की कार्रवाई जैसा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, ऐसे यात्रियों के रेल सफर पर रोक लग सकती है, जिनसे दूसरे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
प्रतिबंधित यात्रियों के टिकट बुक करने पर लगेगी रोक
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "विमानों में खराब बर्ताव कर सहयात्रियों की सुरक्षा खतरे में डालने के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे भी ऐसे यात्रियों पर कुछ महीनों के लिए रोक लगाने पर विचार कर रही है।" उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर एयरलाइन्स ने रोक लगाई हुई है, उन्हें भारतीय रेल में भी सफर नहीं करने दिया जाएगा। रेलवे एयरलाइन्स से ऐसे लोगों की लिस्ट लेगा ताकि उन्हें टिकट बुक करने से रोका जा सके।
यात्रा पर लग सकती है छह महीने की रोक
अधिकारी ने बताया कि ऐसे लोगों पर छह महीने तक यात्रा करने से रोक लगाई जा सकती है। मंत्रालय के अधिकारी का यह बयान उस घटना के बाद आया है, जिसमें कई एयरलाइन्स ने कॉमेडियन कुनाल कामरा पर प्रतिबंध लगा दिया है।
क्यों लगा कुनाल कामरा पर प्रतिबंध?
इंडिगो एयरलाइन की मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट में स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा और पत्रकार अर्नब गोस्वामी यात्रा कर रहे थे। कामरा ने यात्रा के दौरान का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वो गोस्वामी से एकतरफा संवाद करते हुए सुने जा सकते हैं। घटना के बारे में कामरा ने लिखा, 'मैंने उन्हें (गोस्वामी) बताया कि मैं उनकी 'पत्रकारिता' के बारे में क्या सोचता हूं। उन्होंने मुझे जवाब नहीं दिया और मुझे मानसिक तौर पर अस्थिर बता दिया।'
इस वीडियो से शुरू हुआ था मामला
केंद्रीय मंत्री ने की दूसरी एयरलाइन से कार्रवाई की अपील
वीडियो सामने आने के बाद इंडिगो एयरलाइन ने कुनाल कामरा पर छह महीने तक प्रतिबंध लगा दिया। अब वो छह महीने तक इस एयरलाइन में उड़ान नहीं भर सकेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दूसरी एयरलाइन्स को भी ऐसे कदम उठाने को कहा था। उन्होंने कामरा के बर्ताव की निंदा करते हुए इसे असहनीय बताया था। इसके बाद एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी कंपनियां उन पर प्रतिबंध लगा चुकी हैं।