रोजाना कई किलोमीटर चलने वाले ट्रैकमैन को दिए जा रहे घटिया जूते, हाथ से उघड़ रहे
रेलवे की ओर से पटरियों का निरीक्षण करने वाले ट्रैकमैन को विभाग की ओर से घटिया किस्म के जूते दिए जा रहे हैं, जो हाथ से ही उघड़ रहे हैं। यह दावा 'ट्रेन्स ऑफ इंडिया' नाम के एक्स अकाउंट पर वीडियो साझा कर किया गया है। हालांकि, न्यूजबाइट्स इस दावे की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में एक ट्रैकमैन अपनी पीड़ा बता रहा है, जिसका नाम हरकृष्ण यादव है। ट्वीट रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग किया गया है।
घोटाले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग
वीडियो साझा कर लिखा गया है, 'यह वाकई चिंताजनक है! ट्रैकमैन रोजाना करीब 15 किलोमीटर चलकर ट्रैक की निगरानी करते हैं, लेकिन उन्हें इतने घटिया जूते दिए जा रहे हैं। रेल मंत्रालय और अश्विनी वैष्णव को इस घोटाले में शामिल अधिकारियों और आपूर्तिकर्ताओं को दंडित करने की चुनौती लेनी चाहिए, लेकिन मुझे आश्चर्य नहीं होगा, अगर कल इस ट्रैकमैन को अज्ञात कारणों से नौकरी से निकाल दिया जाए। भ्रष्ट बाबुओं और सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उन्हें बधाई।'
सुनिए, क्या बता रहे ट्रैकमैन
ट्रैकमैन ने वीडियो में बताई अपनी पीड़ा
गैंगमैन यादव ने बताया कि वह सोनभद्र जिले के चुर्क में तैनात हैं, जो चुनार सेक्शन में आता है। उन्होंने बताया कि उनको जूता पहने एक ही दिन ही हुआ है और हाथ से उघड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत पर सुनवाई नहीं होती है। बता दें कि पिछले दिनों लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्रैकमैन से मुलाकात की थी और उनकी वेशभूषा पहनकर उनके काम को जाना था। ट्रैकमैन ने अपनी समस्याएं भी बताई थीं।