
भारत-पाकिस्तान तनाव: सीमा से सटे जम्मू और पंजाब के इलाकों में रात में नहीं चलेंगी ट्रेन
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है।
रेलवे ने पाकिस्तान से सटे जम्मू और पंजाब के सीमा क्षेत्र में रात को ट्रेन न गुजारने का फैसला लिया है। विभाग अमृतसर, बटिंडा, फिरोजपुर, जम्मू जैसे जगहों से रात को गुजरने वाली ट्रेनों को अब पुनर्निर्धारित करेगा।
इन ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारित कर सुबह चलाया जाएगा और छोटी दूरी की ट्रेनों को रद्द किया जाएगा।
फैसला
15 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी
बताया जा है कि अमृतसर, जम्मू और फिरोजपुर की ट्रेनों को सुबह पहुंचाया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से 15 से ज्यादा ट्रेनों के प्रभावित होने की संभावना है।
यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने वविशेष ट्रेन दिन में चलाने का फैसला किया है।
इसके अलावा जो ट्रेनें दिन में चलती थी, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्हें पहले की तरह चलाया जाएगा। हालांकि, सीमा पर चलने वाली ट्रेनों और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है।
ट्रेन
जैसलमेर में भी ट्रेन सेवा बंद
जम्मू और पंजाब के अलावा राजस्थान कब जैसलमेर में भी ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया है।
ABP न्यूज के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा को लेकर जारी आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है। ट्रेन अगले आदेश तक रद्द हैं, जिसके चलते जैसलमेर स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा।
बता दें कि पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर और बाड़मेर में लॉकडाउन भी लगाया गया है।