Page Loader
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स को स्टेशन पर हुई भगदड़ की वीडियो हटाने को कहा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स को भगदड़ की वीडियो हटाने को कहा (फाइल तस्वीर)

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स को स्टेशन पर हुई भगदड़ की वीडियो हटाने को कहा

लेखन गजेंद्र
Feb 21, 2025
12:08 pm

क्या है खबर?

रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर मची भगदड़ का वीडियो हटाने को कहा है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, मंत्रालय ने "नैतिक मानदंडों" और मंच की सामग्री नीति का हवाला देते हुए 17 फरवरी को नोटिस जारी किया है और 36 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। मंत्रालय के नोटिस में एक्स को भगदड़ के वीडियो वाले 285 सोशल मीडिया लिंक हटाने को कहा गया है।

नोटिस

मंत्रालय ने नोटिस में क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के अपने नोटिस में मृत व्यक्तियों को चित्रित करने वाले संवेदनशील या परेशान करने वाले मीडिया पर चिंता जताई। उसने कहा यह न केवल नैतिक मानदंडों के खिलाफ है, बल्कि एक्स.कॉम की सामग्री नीति का भी उल्लंघन करता है, क्योंकि ऐसी वीडियो से अनावश्यक कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। उसने कहा, सोशल मीडिया की सामग्री भारतीय रेलवे परिचालन को बाधित कर सकती है, खासकर तब, जब वर्तमान में ट्रेनों में भारी भीड़ है।

कदम

भगदड़ के बाद दिल्ली में उठाया गया कदम

NDLS में भगदड़ के बाद दिल्ली रेल डिवीजन ने 19 फरवरी को एक नया प्रोटोकॉल लागू किया है। इसके तहत स्टेशन अधिकारियों को NDLS के प्लेटफार्म 8 से 16 पर किसी भी ट्रेन को आने की अनुमति देने से पहले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) से मंजूरी लेनी होगी। इन प्लेटफॉर्मों पर प्रयागराज, पटना, कानपुर, लखनऊ, हावड़ा आदि पूर्वी क्षेत्रों से आने-जाने वाली ट्रेनें चलती हैं और महाकुंभ के कारण यात्रियों का दबाव है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी बंद है।

भगदड़

भगदड़ में हुई थी 15 की मौत

NDLS पर 15 फरवरी को रात साढ़े 9 बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा का एक व्यक्ति है। पुलिस ने बताया कि संभवत: प्रयागराज नाम की 2 ट्रेनों के अनाउंसमेंट के कारण घटना हुई। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 2.5 लाख रुपये मुआवजा दिया है।