Page Loader
राहुल गांधी ने अमेरिका में की ट्रक की सवारी, चालक की कमाई जान रह गए हैरान
राहुल गांधी ने अमेरिका में ट्रक चालक के साथ की बातचीत

राहुल गांधी ने अमेरिका में की ट्रक की सवारी, चालक की कमाई जान रह गए हैरान

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2023
02:57 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। उन्होंने यहां वाशिंगटन से न्यूयॉर्क तक की 190 किलोमीटर की यात्रा एक ट्रक चालक तेजिंदर गिल के साथ की। इस दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर बात की। दोनों की बातचीत का वीडियो राहुल ने यूट्यूब पर शेयर किया है। इस दौरान ट्रक चालक गिल की कमाई सुनकर राहुल दंग रह गए। इससे पहले राहुल ने पंजाब में ट्रक यात्रा कर भारतीय चालकों की समस्याएं जानी थीं।

बातचीत

गिल ने बताया, कितना कमाते हैं अमेरिका के ट्रक चालक

राहुल ने कहा कि अमेरिका के ट्रक चालकों के लिए काफी आरामदायक हैं, जबकि भारत के ट्रक ऐसे नहीं हैं। गिल ने कहा, "यहां पुलिसवाला तंग नहीं करता। बेवजह रोकता नहीं, चोरी का डर नहीं है। ओवरस्पीडिंग पर चालान कटता है।" गिल ने बताया कि वह महीने में भारत के हिसाब से 4 से 8 लाख रुपये कमाते हैं। वह बोले, "भारत में भाजपा के लोग पढ़ाई, रोजगार और अच्छा इंसान बनने की बात नहीं कर रहे।"