गौतम अडाणी को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा, राहुल गांधी ने की गिरफ्तारी की मांग
क्या है खबर?
लोकसभा में बुधवार अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी पर अमेरिका में लगे रिश्वतखोरी के आरोपों और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया।
इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी भी की। इसके चलते पहले तो 12 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई, लेकिन बाद में हंगामा जारी रहने पर उसे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया।
इधर, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अडाणी की गिरफ्तारी की मांग की है।
बयान
अडाणी को सरकार बचा रही- राहुल गांधी
राहुल ने संसद परिसर में मीडिया से कहा, "क्या आपको लगता है कि अडाणी आरोपों को स्वीकार करने जा रहे हैं? जाहिर है, वे आरोपों से इनकार करने जा रहे हैं। मुद्दा यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है।"
राहुल ने मामले में आगे कहा, "सज्जन पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है। उन्हें तो जेल में होना चाहिए, लेकिन सरकार उन्हें बचा रही है।"
आरोप
अडाणी समूह पर क्या हैं आरोप?
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने अडाणी समूह पर अमेरिका की बिजली वितरण कंपनियों के साथ सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर 2,000 करोड़ रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाया है।
दावा है कि ये बात अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छिपाई गई।अडाणी समूह को अनुबंध मिलने से करीब 16,000 करोड़ रुपये के लाभ की उम्मीद थी।
अमेरिकी कोर्ट ने अडाणी और उनके भतीजे सागर समेत 8 को आरोपी बनाया है।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी ने मीडिया से बात की
VIDEO | "Do you think Adani is going to accept the charges? Obviously, he is going to deny the charges. The point is he has to be arrested. As we have said, hundreds of people are being arrested on tiny charges, the gentleman has been indicted in the United States for thousands… pic.twitter.com/frMiHtBDsd
— Press Trust of India (@PTI_News) November 27, 2024