
आज फिर हाथरस जाने की कोशिश करेंगे राहुल और प्रियंका, सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी होगा साथ
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज एक बार फिर हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश करेंगे।
बताया जा रहा है राहुल और प्रियंका के साथ कांग्रेस के 40-50 सांसद भी हाथरस जा सकते हैं।
इससे पहले गुरुवार को भी राहुल और प्रियंका ने हाथरस जाकर पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें आधे रास्ते में रोककर वापस दिल्ली लौटा दिया था।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
पीड़िता के लिए न्याय की मांग करेंगे राहुल- पार्टी
कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी सांसद हाथरस जाकर 19 वर्षीय पीड़िता के परिवार से मिलेंगे। राहुल और प्रियंका उनके परिवार से मिलकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस ने गांव की घेराबंदी की
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीड़िता के गांव के चारों तरफ घेराबंदी कर दी है। लगभग 300 पुलिसकर्मी अलग-अलग जगहों पर बैरिकेडिंग कर तैनात किए गए हैं।
पुलिस और प्रशासन न तो नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने दे रहा है और न ही पत्रकारों को गांव में जाने और किसी से बात करने की इजाजत दी जा रही है।
पुलिस ने गांव से लगभग 2.5 किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर मीडिया को रोक लिया है।
घेराबंदी
SIT की जांच के लिए की गई घेराबंदी- पुलिस
पुलिस का कहना है कि इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके तहत चार से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विशेष जांच दल (SIT) की जांच के कारण यह घेराबंदी की गई है।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें आदेश है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं करने देना है।
मुलाकात की कोशिश
TMC के प्रतिनिधिमंडल को रोका गया
शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक प्रतनिधिमंडल ने कथित तौर पर गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश की।
डेरेक ओ'ब्रायन के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल को रास्ते में ही रोक लिया गया था। धक्का-मुक्की में डेरेक ओ'ब्रायन जमीन पर गिर गए थे।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद प्रतिमा मंडल और पूर्व सांसद ममता ठाकुर ने SDM प्रेम प्रकाश मीणा के खिलाफ धक्का देने और अनुचित व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई है।
कार्रवाई
SP समेत कई पुलिस अधिकारी निलंबित
हाथरस की घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए जिले के SP, DSP, इंस्पेक्टर और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
निलंबित होने वालों में SP विक्रांत वीर, CO राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, SI जगवीर सिंह और हेड कॉन्सटेबल महेश पाल का नाम शामिल हैं।
शामली के SP विनीत जायसवाल को हाथरस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
DM प्रवीण कुमार लक्षकार पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
नार्को टेस्ट
दोनों पक्षों का होगा नार्को टेस्ट
इन सब कार्रवाइयों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले में शामिल दोनों पक्षों का नार्को टेस्ट कराने का फैसला किया है।
यह पहली बार जब होगा आरोपियों के साथ-साथ पीड़ित पक्ष का ऐसा टेस्ट हो रहा है।
SIT की शुरुआती सिफारिशें मिलने के बाद यह फैसला किया गया है।
कहा जा रहा है कि मामले से जुड़े कई ऐसे वीडियो और तथ्य सामने आए हैं, जिनके बाद पीड़ित पक्ष का नार्को टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है।
घटना
उच्च जाति के युवकों ने दलित युवती से किया था गैंगरेप
चंदपा थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव की 19 वर्षीय दलित युवती का गांव के रहने वाले चार उच्च जाति के युवकों ने गत 14 सितंबर को कथित तौर पर गैंगरेप किया था।
हमले में पीड़िता की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी और उसकी जीभ कट गई थी। मंगलवार को उसने दिल्ली में दम तोड़ दिया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने परिजनों को घर में बंद करके आधी रात में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।