Page Loader
लखनऊ हवाई अड्डे पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने से हड़कंप, कार्गो क्षेत्र खाली कराया गया 
लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर है

लखनऊ हवाई अड्डे पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने से हड़कंप, कार्गो क्षेत्र खाली कराया गया 

लेखन आबिद खान
Aug 17, 2024
01:33 pm

क्या है खबर?

लखनऊ के हवाई अड्डे के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव पदार्थ मिलने से हड़कंप मच गया है, जिसके बाद कार्गो एरिया को खाली करा लिया गया है। बताया जा रहा है कि हवाई अड्डे के अंदर 1.5 किलोमीटर का इलाका खाली करवाया गया है। मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को भी बुला लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी सामान से ये पदार्थ लीक हुआ है। फिलहाल इलाके को खाली कर मामले की जांच चल रही है।

लीक

दवाओं के बक्से से लीक हुआ पदार्थ- रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज एक विमान लखनऊ से असम के गुवाहाटी जा रहा था। इसमें कैंसर की दवाओं का एक बक्सा जाना था। इन दवाओं में रेडियोएक्टिव पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है। स्कैनिंग के दौरान मशीन ने गड़बड़ी का संकेत दिया, जिसके बाद बक्से को खोला गया। पता चला कि दवाओं से रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक हो रहा था। हवाई अड्डा प्रशासन ने 3 कर्मचारियों को आइसोलेट किया है और बक्से को अलग रख दिया है।

एयरपोर्ट प्रशासन

मामले पर हवाई अड्डा प्रशासन ने क्या कहा?

मामले पर चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने भी बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, "मेडिकल कंसाइनमेंट ने रेडियोएक्टिव पदार्थ के लिए अलार्म सक्रिय कर दिया है। अलार्म के कारण का पता लगाने के लिए NDRF को बुलाया गया है। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। इसका हवाई अड्डे के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।" लोगों को हवाई अड्डे के कार्गो एरिया से दूर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।